दो दिन से सर्वर डाउन होने से सेंट्रल बैंक शाखा में कार्य ठप्प होने से लोग परेशान
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) सेंट्रल बैंक शाखा डीग में 2 दिन से सर्वर डाउन होने इस बैंक से जुड़े ग्राहकों को रोजाना बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
बैंक कर्मी ने बताया है कि सोमवार से ही बैंक का सर्वर ठप्प पड़ा है। जिसके चलते बैंक में कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है और और बैंक जुड़े उपभोक्ताओं को लेन देन और चेक क्लियर ना होने के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बैंक के उपभोक्ताओं ने बताया है कि वह 2 दिन से रोजाना बैंक में चक्कर काट रहे हैं लेकिन ना तो चेक क्लियर हो रहे हैं और ना ही बैंक की पासबुक में एंट्री हो पा रही है ।
जब भी बैंक जाते हैं तभी बैंक कर्मियों का यही जवाब होता है सर्वर डाउन है फिर आना । साथ ही बैंक कर्मियों का ग्राहकों से व्यवहार अमानवीय है । बैंक उपभोक्ताओं का कहना है कि साल का अंतिम सप्ताह है ऐसे में आइटीआर भरने के लिए पासबुक अपडेट या बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है लेकिन बैंक का सर्वर डाउन है जिससे ना तो पासबुक अपडेट हो रही है और ना ही बैंक स्टेटमेंट मिल पा रहा है। ऐसे में आरटीआर कैसे भेजे।
योगेश कुमार (शाखा व्यवस्थापक सेंट्रल बैंक शाखा डीग) का कहना है कि:- सोमवार से बैंक का सर्वर डाउन है इसलिए कार्य ठप्प है बुधवार को इंजीनियर को बुलवाकर दिखवाता हू।