संगीतमय भजनों के साथ श्याम मंदिर पर मनाया गया फाग महोत्सव
नीमराणा (अलवर, राजस्थान/ चरण सिंह) कस्बे के निकट दौलतसिंहपुरा गांव में नीमराना माजरी रोड. पर स्थित श्री श्याम मंदिर पर फाल्गुन एकादशी को महोत्सव भजनों के साथ संपन्न हुआ। श्याम प्रभु का अलौकिक शृंगार मंदिर के पुजारी पप्पू पंडित जी द्वारा किया गया ! जिसमें विभिन्न स्थानों से आए गायकों ने भजनों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। श्रद्धालु घंटों भक्ति गीतों के फुहारों में भीगते रहे और वहां का वातावरण भक्तिमय हो उठा। भजन, कुछ तो है सरकार, तेरी सरकारी में, हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा सहित एक से बढ़कर प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे। जिसमें भजन गायक पप्पू यादव डाबड़वास, विनोद दिल्ली, सोनू दिल्ली लेडीस कलाकार पिंकी सिंधी जयपुर ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाएं और श्याम बाबा के भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर झूमने पर विवश कर दिया पूरी रात भजनों का आनंद उठाने के बाद श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए विक्रम यादव समाजसेवी ने कहा कि बाबा श्याम हारे का सहारा है। जो सबकी सुनता है। बाबा के आशीर्वाद से ही वे हमेशा आगे बढ़ते रहे हैं कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बाबा की कृपा से हमारी नैया पार लगी है। इस अवसर पर श्रीचंद यादव पूर्व सरपंच, शेरसिंह यादव, भोला भगत, मनोज यादव श्याम मेडिकल, सतनारायण यादव, अजीत यादव, सत्येंद्र यादव, संजय यादव युवा नेता, सूरत सिंह, राजेश यादव, संजय ठेकेदार, अशोक यादव, संदीप यादव, हेमंत पंडित जी, अमित यादव, आशीष यादव सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे