सरपंच मुकेश मंडावरी के जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए किया पौधारोपण
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट क्षेत्र के गांव नारायणपुर स्थित ब्रह्मलीन श्री यति महाराज जी के आश्रम पर रविवार को आश्रम के महंत संत साईं राम महाराज के नेतृत्व में नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरपंच ने कहा कि पेड़ों के द्वारा हमें प्राणवायु मिलती है। यदि हम इन पेड़ों को काटने से बचते तो हमें कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं पड़ती।
पेड़ों के द्वारा हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल जाती है। अतः पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा जरूर से जरूर लगाना चाहिए।इस मौके पर आश्रम में कई प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। साथ ही लोगों को इन पौधों की देखभाल करने के साथ ही पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया गया । इस मौके पर अजय सिंह राजपूत, सतीश चंद शर्मा, चंद्रप्रकाश ठेकेदार, महेंद्र सिंह राजपूत, शिवदयाल मीणा, रामअवतार सैनी, जगन्नाथ महाराज, सोनू, मनीष राजपूत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट