नांगल सालिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया पौधरोपण
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) अभिसारा समिति अलवर के संस्थापक एवं पूर्व शिक्षा उपनिदेशक विष्णु स्वामी व राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक के नेतृत्व में बुधवार को कोटकासिम क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगल सालिया के प्रांगण में 50 पौधों का रोपण किया गया , साथ ही प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह बागड़ी एवं ग्राम पंचायत सरपंच अनिता कुमारी ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा की पौधे प्रकृति का श्रृंगार है और पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन असंभव है इसलिए हमें अपने जीवन में पुण्य अर्जित करने के लिए मानव सेवा के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए। विद्यालय की तरफ से अभिसारा समिति अलवर को 50 पौधों की मांग की गई थी जिस पर फल- फूल एवं छायादर 50 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच अनिता कुमारी, अध्यापक रामकुमार, विशंभर दयाल , शारीरिक शिक्षक होशियार सिंह , वरिष्ठ सहायक तेजराम, हुकुम सिंह, बाबू लाल यादव सहित विद्यालय स्टाफ के सदस्यों सहित कुछ ग्रामीण लोग मौजूद रहे।