गंगोरा में खान ढहने से पौकलीन मशीन दबी, खनिज विभाग बेखबर
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी तहसील के गांव गंगोरा के खनन पहाड पर सोमवार को अवेध खनन करते समय पहाड़ ढहने से पोकलीन मशीन दब गई है।चालक के घायल होने की पुष्ठि नही हो सकी है। लेकिन तैनात कर्मीयो ने खनिज विभाग के उच्चाधिकारीयो को तीन दिन गुजरने के बाद घटना की जानकारी नही दी है।
ग्रामीणो के अनुसार गंगोरा क्षेत्र में वेध की आड में अवेध खनन का कारोबार धडल्ले से चल रहा है।जिसमे खनिज कारोबार खनिज विभाग के नियमो का पालन नही कर रहै है। इसी लापरवाही के चलते सोमवार को गंगोरा के पहाड में स्थित जे.डी नामक प्लांट के समीप खनन करते समय अवेध खनन की खान मे पहाड ढहने से खनन कारोबारीयो की पोकलीन दब गई। लेकिन इस हादसे मे चालक बचा या घायल हुआ इसी की पुष्ठि नही हो सकी है।इस खान से समीप की क्रशरो पर अवेध खनन का पत्थर सप्लाई किया जाना बताया गया है।घटना की सूचना मिलते ही खनन करोबारी बचाव में जुट गए जिसकी भनक खनिज विभाग व स्थानिय प्रशासन तक को नही लगी है।
रामनिवासी मंगल (एमई खनिज विभाग भरतपुर) का कहना है कि मेरी जानकारी मे नही आया है अभी सोशल मिडिया पर खान मे दबी पोकलीन मशीन का फोटो मिला है फोरमेन को निर्दैश देकर जॉच करवाता हूूॅ।