पुलिस और प्रशासन ने बहरोड कस्बे में किया फ्लेग मार्च
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) प्रदेश में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार की तरफ से जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर गाईड लाईन जारी की हुई। गाईड लाईन कर पालना के लिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से लगातार सख्त रुख अपनाया जा रहा है। प्रशासन की गाईड लाईन का सख्ती से पालन कराने के लिए बहरोड़ पुलिस और प्रशासन सड़क पर नजर आ रहे हैं। रविवार को बहरोड़ डीएसपी मदन राॅयल व तहसीलदार विक्रम सिंह ने पुलिस जवानों व क्यूआरटी की टीम के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए बहरोड़ कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला।
लगतार बढ़ते संक्रमण से बिगड़ते हालात को देखते हुए सरकार व प्रशासन की तरफ से सख्ती की जा रही है। सरकार की गाईड लाईन की पालना कराने के लिए बहरोड़ और प्रशासन रविवार को सड़कों पर नजर आया। पुलिस और प्रशासन की तरफ से कस्बे के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान बिना मास्क के घूमने वाले सोशल डिस्टेंश नहीं रखने वाले लोगों के चालान काटे गए। साथ ही नियमों कर पालना करने की सलाह भी दी।