पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 19 गोवंश को मुक्त कराकर 3 पिकअप गाड़ी सहित 9 गौतस्कर गिरफ्तार
ततारपुर थाना पुलिस ने ततारपुर बानसूर मार्ग के लालघाटी के समीप पिकअप में गोवंश को भरकर ले जा रहे गौ तस्करों से 19 गोवंश को मुक्त कराया जबकि तीन पिकअप गाड़ी को जप्त करते हुए 7 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है
मुण्डावर उपखंड के ततारपुर पुलिस थाने में गौ तस्करी पर लगाम लगाते हुए ततारपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है नीमराणा एडिशनल एसपी सिद्धार्थ शर्मा के निर्देशन में ततारपुर थानाधिकारी अजीत सिंह बडसरा ने टीम गठित की ऑर गठित टीम ने ततारपुर बानसूर मार्ग के लालघाटी के समीप पिकअप में गोवंश को भरकर ले जा रहे गौ तस्करों से 19 गोवंश को मुक्त कराया जबकि तीन पिकअप गाड़ी को जप्त करते हुए 7 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है
ततारपुर थानाधिकारी अजीत सिंह बडसरा ने बताया की यह गौ तस्कर ततारपुर बानसूर बाढ़ से तीन पिकअप गाड़ियों में निर्दयता पूर्वक गोवंशो को ढूंसकर भरकर ले जा रहे थे जहां पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर 19 गोवंश को मुक्त कराकर 3 पिकअप गाड़ी जप्त कर 7 गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि गौ तस्कर मनोहरपुरा से गोवंश को भरकर किशनगढ़ बास के मिर्जापुर की ओर ले जाते हुए पुलिस के द्वारा कार्यवाही कर दबोच लिए गए पुलिस ने गौ तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है गिरफ्तार मुलजिम किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के मनान पुत्र अयूब का मैदा बास थाना किशनगढ़ बास अनीश पुत्र कासिम रोशन का बास बागोड़ा थाना किशनगढ़ बास मूब्बी पुत्र छोटना मिर्जापुर थाना किशनगढ़ बास साजिद पुत्र जान मोहम्मद मिर्जापुर थाना किशनगढ़ बास वकील पुत्र समसू मिर्जापुर थाना किशनगढ़ बास सद्दाम पुत्र अब्दुल रहीम सिरदार बास मिर्जापुर थाना किशनगढ़ बास आलिम पुत्र कुर्री उर्फ़ खुर्शीद मैदा का बास थाना किशनगढ़ बास को गिरफ्तार किया है इनके खिलाफ आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है
संवाददाता श्याम की रिपोर्ट