लूट की वारदात के पटौदी गैंग के दो सक्रिय गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ढाई माह पूर्व पलावा- सक्तपुरा मार्ग पर भैंस-पाडे के सौदागरों से हुई लूट के हैं आरोपित
जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के पलावा- सक्तपुरा मार्ग पर करीब ढाई माह पूर्व भैंस-पाडे खरीदने वाले दो व्यापारियों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले हरियाणा के पटौदी की लूट की सक्रिय गैंग के दो
गुर्गों को स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार को बापर्दा गिरतार किया है। थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी के अनुसार थाना इलाके मे लूट, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर गठित पुलिस थाना टीम
की सक्रियता के चलते 24 अप्रेल 2021 को पलावा-सक्तपुरा मार्ग पर भैंस-पाडे खरीदने वाले दो व्यापारियों की पिकअव रूकवाकर बाईक सवारों द्वारा 90 हजार रूपयों की लूट की घटना को अंजाम देने वाली लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को बापर्दा गिरतार करने मे सफलता हांसिल की। फरियादी आरीफ उर्फ सद्दाम निवासी घासेडा, थाना नूंह मेवात हाल वार्ड संया 11 व्यापारी मोहल्ला रेवाडी रोड पटौदी द्वारा 21 अप्रेल को थाना उपस्थित होकर तहरीर रिपोर्ट पेश की गई थी कि वह अपने निवास स्थान से एक पिकअप लेकर राजस्थान मे शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के बीजवाड चौहान मेें भैंस-पाडे खरीदने पहुंचे थे। वहां से खरीद कर पलावा मे खेत मे बने मकान से दो पाडे खरीद कर सक्तपुरा मार्ग की और जा रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाईकिल से तीन लोगो ने आकर उनकी पिकअप रूकवा ली। तीनो ने उन्हे डरा धमका कर उसके व उसके साथी मोहमद आजाद से 90 हजार रूपये लूट ले गये थे। लूट की घटना के खुलासे मे जुटी स्थानीय थाना पुलिस को मिली मुखबिर सूचना के आधार पर मंगलवार को नवीन (27)पुत्र सीताराम निवासी खानपुर थाना पटौदी (हरियाणा)व अजय उर्फ मोनू (18)पुत्र हरिओम जाट को बापर्दा गिरतार कर लिया। लूट को अंजाम देने वाले लुटरों मे महेश अक्सर व्यापारियों के साथ आता जाता रहता था। जिससे व्यापारियों के पास होने वाली नगदी की अंदाजा रहता था। जिसे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर व्यापारियों से लूट की घटना को अंजाम देते रहे हैं। लूट की घटना के शेष आरोपितों मे महेश पुत्र तिलकराज जाट निवासी खानपुर व मनीष पुत्र परमजीत सिंह निवासी बहादुरगढ, जिला झझ्झर हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं पकडे गये आरोपितों से थाना क्षेत्र मे हुई अन्य लूट की घटनाओं से जुडे होने संबन्धि गहनता से जांच कर रही है। जिनसे अन्य वारदातें खुलने की पुलिस ने संभावना जताई है। लूट की घटना के खुलासे मे गठित पुलिस टीम मे थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी, हैडकांस्टेबल नरेश कुमार, हरिओम यादव, संजय, राजेश कुमार शामिल थे।