पुलिस की गाड़ी ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, सास बहू की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
नौगांवा (रामगढ़, अलवर,राजस्थान) नौगांवा कस्बे की रजनी का विवाह हरियाणा के मोहम्मदबास मे 8 माह पूर्व ही हुआ था। अभी तो विवाह की खुशियां ही पूरी नही हुई थी कि तेज गति से ही आती हुई हरियाणा पुलिस की गाड़ी नम्बर HR 26DB 2820 ने सामने से आती हुई मोटरसाइकिल नम्बर HR 52A 7180 को टक्कर मार मोटरसाइकिल पर सवार रजनी और उसकी सास को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई
नौगांवा निवासी अतर सैनी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर पुलिस प्रशासन को कोसा । उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व रजनी के दादा की मृत्यु हुई थी।रजनी अपने दादा की मृत्यु के शोक में शामिल होने के लिए अपनी सास के साथ मोटरसाईकिल से नौगांवा आ रही थी ।
हरियाणा पुलिस की इंटरसेपटर हरियाणा बॉर्डर से तेज गति से फिरोजपुर की तरफ जा रही थी कि दोहा मोड़ पर सामने से आ रही मोटर साईकिल में सामने से टक्कर मार दी । रजनी और उसकी सास की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की गाड़ी ने भी दो बार पलटी खाई।
मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।तथा भीड़ का गुस्सा पुलिस पर टूट पड़ा ।गुस्साई भीड़ ने जाम लगा दिया। अतर सैनी ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा अत्याचार किया जा रहा है।ये हरियाणा पुलिस यहाँ रुपये कमाने के लिए आते है जो भी व्यक्ति राजस्थान से हरियाणा की तरफ आता है ये पुलिसकर्मी अपनी मनमर्जी से चालान बनाकर पैसा वसूलते हैं। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी ने शराब पी रखी थी।
मौके पर भी मौजूद हरियाणा पुलिस के अधिकारियों द्वारा लोगों से समझाइश की गई तथा दोषी के खिलाफ उपयुक्त कार्यवाही का आशवाशन देकर जाम खुलवाया।