पुलिस ने गौतस्करों से मुठभेड़ के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी को किया जप्त, गौतस्कर भागने में सफल
भरतपुर,राजस्थान
डीग –(14 सितंबर) डीग उप खंड की खोह थाना पुलिस ने गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ केबाद एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक स्कार्पियो गाड़ी को जप्त कर 4 गोवशों को गौ तस्करों से मुक्त कराने में सफलता हासिल की है जबकि गौ तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने में सफल रहे।
एएसआई भरत लाल ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 4 बजे जरिए मुखबिर सूचना मिली की डीग की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिसमें गोवंश भरा हुआ है खोह की तरफ आ रही है। सूचना पर वह मय जाब्ता के खोह पुलिया पर पहुंचे और नाकाबंदी कराई इस दौरान डीग की तरफ से मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए जैसी गाड़ी आती दिखाई दी जिसे जाब्ता की मदद से रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी में सवार तीन चार लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू करदी जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्म रक्षार्थ फायरिंग की गई। इसी दौरान गौ तस्कर खड़ी फसल में होकर भागने में कामयाब रहे। गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें 4 गोवंश खचाखच भरे मिले साथ ही 10 लीटर अवैध कच्ची शराब भी एक कैन में बरामद की गई। जब्त गोवंश में दो गाय व दो सांड हैं जिनको जरखौड गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया है। गाड़ी को जप्त कर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ थाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- संवाददाता पदम जैन की रिपोर्ट