लॉकडाउन के दौर में पुलिस अनदेखी, धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) घाटरी, कारवांन,अलीपुर,सुहान्स, रायपुर, में स्थित अरावली पर्वत श्रंखला में लॉकडाउन के दौरान अवैध खनन का कार्य स्थानीय पुलिस और प्रसाशन की अनदेखी के चलते धड़ल्ले से चल रहा है। पहाड़ में अवैध विस्फोट और खनन का कार्य खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम किया जा रहा है। खनन माफिया ट्रेक्टर-ट्रॉलियों में पत्थरों को भरकर भुसावर कस्वा एवं ग्रामीण क्षेत्र में बेचकर मोटी कमाई कर सरकार को राजस्व चूना लगा रहे हैं लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन इस बात से अनजान बने हुए हैं। खनन माफिया बेखौफ होकर पहाड़ में अवैध बारूदी सुरंग लगाकर विस्फोट कर पत्थर तोड़ने का कार्य कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस और प्रसाशन के द्वारा एक दो बार एमवी एक्ट में कार्यवाही कर अवैध खनन से भरी ट्रेक्टर ट्रॉलियों को मामूली सा चालान काटकर छोड़ दिया जाता है जिससे पुलिस और प्रसाशन की खनन माफियाओं के साथ साठगांठ होने का प्रमाण देती है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन और विस्फोट द्वारा चोट लगने से घाटरी करवान क्रेसरो पर कई राहगीर चोटिल हो चुके व कई लोग अपनी जान गवां चुके है लेकिन स्थानीय प्रसाशन गहरी नींद में सोया हुआ है। उपखण्डाधिकारी मुनिदेव यादव ने बताया कि मामले की जांच कराएंगे अगर अवैध खनन हो रहा है तो कार्यवाही कराएंगे।