पुलिस ने संपूर्ण लॉकडाउन को देखते हुए डीग कस्बे के सभी मार्गों पर लगाई बैरिकेडिंग
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दिनों-दिन बढ़ते प्रकोप को थामने के लिए प्रदेश सरकार ने 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है । जिस में सार्वजनिक परिवहन सहित इमरजेंसी को छोड़कर सभी तरह के आवागमन को पूरी तरह बंद रखा गया है ।जिसको देखते हुए उप जिला प्रशासन और पुलिस ने ड़ीग कस्बे के आवागमन के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाने की व्यवस्था शुरू कर दी है तहसीलदार अशोक शाह ने बताया है कि प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशवासियों को कोरोना के बढ़ते संकमरण से बचाने के लिए 10 मई से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। जिसके चलते प्रदेश में सार्वजनिक आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।इस दौरान कस्बे में में भीड़ भाड़ ना हो इसको देखते हुए ड़ीग कस्बे में प्रवेश करने वाले सभी मार्गो बंधा रोड, कामा गेट, इकलेरा रोड, गोवर्धन गेट, मालीपुरा रोड , सहारई रोड औऱ नगर रोड पर नगरपालिका के माध्यम से रविवार की साँय बैरिकेडिंग लगवा दी गई है। इन सभी रास्तों पर 10 मई को प्रातः 5:00 बजे से पुलिस की तैनाती कर दी जावेगी। ताकि कोई भी वाहन कस्बे में प्रवेश ना कर सके। इस दौरान सभी चार पहिया वा दुपहिया वाहनों का प्रवेश कस्बे में पूरी तरह बंद रहेगा ।सिर्फ सरकारी कार्मिको और रोगियों को चिकित्सा के लिए आवश्यक प्रपत्र दिखाकर वाहन सहित प्रवेश करने दिया जावेगा। रविवार की शाम तहसीलदार शाह ने कार्यवाहक थाना प्रभारी फत्ते लाल के साथ कस्बे के सभी सातों प्रवेश मार्गों पर लगाई गई बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया। जबकि उप खंड के खोह थाना क्षेत्र के सभी मार्गों पर थाना प्रभारी धारा सिंह द्वारा बैरिकेडिंग लगाने की व्यवस्था की जा रही है।