उपखण्ड में पंचायत समिति जिला परिषद सदस्य पदो पर मतदान शातिंपूर्ण, घाटमीका मे एवीएम मशीन हुई खराब
लाडमका में भाजपा व काग्रेस की बीच कडा मुकावला
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाडी उपखण्ड क्षेत्र में पंचायत समिति पहाडी के 29 जिला परिषद के 5 वार्डाे में सदस्य पदो पर मतदान रविवार को शातिं पूर्ण सम्पन्न हो गया है।घाटमीका मे एक बूथ की मशीन खराब होने से मतदान करीब एक घंटा वाधित रहा है। निर्वाचन क्षेत्र सख्या 22 मे समान्य पद पर भारतीय जानता पार्टी प्रत्याशी आसिफ खान तो कामां विधायक जाहिदा खान के बेटे साजिद खान काग्रेस के बीच कडा मुकावला रहा है।क्योकि विधायक के बेटे का पहाड़ी पंचायत समिति के लिए प्रधान पद का उम्मीदवार माना जा रहा है।जिसको लेकर सभी की नजरे टिकी हुई है।घाटमीका मे बूथ नम्बर एक पर एवीएम मशीन खराब होने से मतदान करीब एक घंटा वाधित रहा है पहाडी क्षेत्र मे सुबह वर्षात पडने से मतदान मे धीमी गति से हुआ वर्षात बंद होने के बाद प्रत्याशी मे कस्बा व गांवो मे मतदातो मतदानकेन्द्र तक पहुचाने शुरू कर दिया।तीन बजे तक 54.52 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मेवात मे तनाव की आंशका को लेकर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बुगलाल मीणा पहाडी थाने मे मौजूद रहे वही पुलिस बल ने सभी बूथो पर सर्तकता बर्ती। जिससे छुटपुट कहासुनी को लेकर मतदान शांति पूर्ण रहा हेै फोटो