तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दल पहुंचे केन्द्रो पर
पाली /मुकेश कुमार
पंचायत राज आम चुनाव 2020 के तृतीय चरण के मतदान के लिए मतदान दल प्रशिक्षण के बाद अपने अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने प्रशिक्षण में मतदान से जुड़े अधिकारियों एवं कार्मिको को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि मतदान दलों की निष्पक्षता लोगों को धरातल पर नजर आनी चाहिए। उन्होंने प्रशिक्षण में कहा कि तीसरे चरण के चुनाव पंचायत समिति पाली व रोहट क्षेत्र में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के होने है। मतदान केन्द्र का निर्माण व्यवस्थित रूप से कर कोविड़ 19 के प्रोटोकाॅल की पालना करना जरूरी है। कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्र में बिना मास्क के प्रवेश नहीं करें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। सेनेटाईजर का प्रयोग किया जाना भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि राजनैतिक अभिकर्ताओं की उपस्थिति में 7ः15 बजे तक माॅकपोल करवाकर मंगलवार एक दिसम्बार को ठीक 7ः30 बजे मतदान शुरू किया जाएगा जो निरंतर सांय 5 बजे तक जारी रहेगा ईपीएक के साथ 12 वैकल्पिक पहचान पत्र वैध माने गए है।
प्रशिक्षण में योग्य प्रशिक्षक गजेन्द्र दवें, विनिता कोका, चिमनाराम पटेल आदि ने मतदान दल के सदस्यों, जोनल मजिस्ट्रेट, एरिया मजिस्ट्रेट को सोमवार को प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग राधेश्याम मीना, उप महा निरीक्षक पंजीयन सावन कुमार चायल, उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, तहसीलदार, कोषाधिकारी मनोज कुमार सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी मौजूद रहे। मतदान सोमवार को सांय अपने अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए है।
गांगुडा में पुनर्मतदान -
सोजत पंचायत समिति के गांगुडा में एक दिसम्बर को पुर्नमतदान होगा। इसके लिए मतदान दल को प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया है।