राजगढ़ कस्बे मे गंदगी का आलम खोल रहा पालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल
ताऊ-ते तूफान के चलते बादल छाए रहे, लगातार हो रही बरसात से आमजन परेशान
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) राजगढ़ क्षेत्र मे लगातार हो रही चक्रवर्ती ताऊत के असर के चलते बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। रिमझिम बरसात की झड़ी लगी रही। तापमान मे गिरावट आने से लोगो मे गर्मी से राहत देखने को मिली। ताऊते तूफान के असर से मंगलवार को पूरे दिन बादल छाए रहने से धूप नही निकल पाई। इस दौरान पूरे दिन ठंडी हवाए चलती रही जिससे लोगो को गर्मी मे राहत मिली।
वहीं दूसरी ओर कस्बे मे जगह जगह गंदगी का आलम पालिका प्रशासन की सफाई के ढकोसले की पोल खोल रहा है। इससे आमजन को आवागमन मे परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों ने बताया की कस्बे सहित आसपास कोरोना से पीडित लोगों की संख्या मे इजाफा हो रहा है।सरकार व प्रशासन मास्क लगाने, दो गज दूरी रखने, बार बार हाथ धोने के साथ सफाई रखने के बारे मे आमजन को नसीहत देते हुए ऐलान कर रही है।
वहीं दूसरी और कस्बे मे गंदगी से भरे नाले, नालियाँ, सडकों पर फैल रही गंदगी, कीचड़ संक्रमित रोगों को निमंत्रण दे रहे है। आमजन ने प्रशासन, पालिका के सम्बंधित अधिकारियों से कस्बे की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग की है।