पॉलिथीन मुक्त भीलवाड़ा जन जागरूकता रैली आयोजित
भीलवाडा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा 01 अक्टूबर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की अखिल भारतीय योजना पॉलिथीन मुक्त भारत,के तहत पॉलिथीन मुक्त भीलवाड़ा के अंतर्गत 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमआयोजित किए जा रहे हैं ।आज अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वरिष्ठ नागरिक मंच और सुभाष नगर हायर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट गाइड व खिलाड़ी छात्रों के सहयोग से जन जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जो प्रातः सुभाष नगर हाई सेकेंडरीस्कूल प्रांगण से प्रारंभ होकर वरिष्ठ नागरिक भवन बस स्टैंड पहुंची। भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिया,व पूर्व नगर परिषद सभापति ओम नराणीवाल ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया,रैली मे अपना संस्थान सचिव विनोद मेलाणा वरिष्ठ नागरिक मंच प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम डाड प्रदेश महामंत्री मदन खटोड़ सुभाष नगर हाई सेकेंडरी स्कूल प्रभारी नाहर सिंह मीणा,शा.शि. सुनील खोईवाल,स्काउट गाइड प्रभारी एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी, दिनकर ,भूपेंद्र जी मोगरा,अरुण मुछाल, डा के सी पंवार, एन. सी. जेन,राजेश जेन साधना जी मेलाना भी उपस्थित थे ।साइकिल रैली मैं साइकिलों पर पर्यावरण संरक्षण एवं पॉलिथीन उन्मूलन के नारे लिखी हुई तख्तियां लगाकर स्काउट गाइड खिलाड़ी छात्र नारे लगाते हुए सुभाष नगर के विभिन्न मार्गो से भीलवाड़ा को पॉलिथीन मुक्त करने का संदेश दिया और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया वरिष्ठ नागरीको के प्रति सम्मान व्यक्त किया और अपना संस्थान के सदस्य मनीष जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर को पूरे भीलवाड़ा शहर में छोटे-छोटे स्वच्छता अभियान किए जाएंगे जिसमें अपने आसपास गली मोहल्लों में सफाई कर भीलवाड़ा को पॉलिथीन मुक्त किया जाएगा।