भरतपुर की पूनम शर्मा ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर देश में प्रांत का और जिले का नाम किया रोशन
वैर(भरतपुर)श्याम सुंदर वर्मन
वैर - राजस्थान प्रांत में भरतपुर जिले ही नहीं पूरे देश और प्रदेश में खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर नाम कमाने वाली भरतपुर जिले की कृष्णा कॉलोनी निवासी मुरारी लाल शर्मा एडवोकेट की बेटी पूनम शर्मा ने पावर लिफ्ट में नाम रोशन किया है
यहां वैर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुई पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ आने वाली गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रथम पूनम शर्मा से हमारे संवाददाता ने खास मुलाकात करकी बातचीत भरतपुर जिला मुख्यालय पर कृष्णा नगर निवासी मुरारी लाल शर्मा एडवोकेट की पुत्री पूनम शर्मा शुरू से ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी रुचि रखती आई है
उन्होंने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिला ही नहीं राजस्थान ही नहीं पूरे देश में गोल्ड मेडल व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके नाम रोशन किया है
उन्होंने सर्वप्रथम महाराष्ट्र में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था उसके बाद पूनम शर्मा की रूचि खेलकूद ओं में अत्यधिक बढ़ती गई
उन्होंने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते हैं
उनका कहना है कि खेलकूद प्रतियोगिता से शारीरिक और मानसिक विकास होता है
उन्होंने कहा है कि महिलाओं को भी खेलकूद प्रतियोगिता में आगे आना चाहिए
उनका कहना है कि अब वे नेपाल में आयोजित होने वाली एशियन गेम्स पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी जिनकी ओर से पूरी तैयारियां अपने गुरु के सानिध्य में जारी है।