सीएम के वीडियो का मजाक उड़ाना ओछी मानसिकता : माली
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा माली समाज ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत साहब के VC का वीडियो बनाकर मजाक उडाने पर कडा विरोध जताया। माली सैनी महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने बताया कि अभी हाल ही मे सोशल मीडिया पर माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के VC के वीडियो बनाकर बार-बार मजाक बनाई जा रही हैं। अफसोस हैं उनके विरोधी पार्टियों के लोगों पर जो इसका सोशल मीडिया पर मजाक बनाते हैं, वैश्विक महामारी कोरोना संकट की घड़ी मे तो ऐसा नहीं करना चाहिए।
वर्तमान में अशोक गहलोत साहब स्वयं कोरोना संक्रमित हैं तथा उनकी धर्मपत्नी भी संक्रमित हैं, इस स्थिति मे स्वाभाविक हैं वे मानसिक एव शारीरिक थकान से गुजर रहे हैं। इस उम्र मे भी संक्रमित होने के बावजूद लगातार अपना कर्तव्य जिम्मेदारी समझते हुये दिन-रात प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करने के लिए VC meeting कर रहे हैं। अपना राजधर्म निभा रहे हैं। अधिकारियों के माध्यम से इस महामारी मे आमजनता को होने वाली परेशानी व कठिनाइयों को समझकर प्रदेश का फोलोअप ले रहे हैं, अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।
यदि हमारे साथ ऐसा होता हैं कि हम स्वयं कोरोना संक्रमित होते, साथ मे हमारी पत्नी भी संक्रमित होतो,अन्य सदस्य भी 14 दिन का क्वारन्टीन हो तो पुरे परिवार की कैसी हालत रहती। हम सारे काम छोड़ कर एक कोने मे आराम करते एवं तनाव से गुजरते हैं। यह बात तो सिर्फ़ कोरोना संक्रमित व्यक्ति ही जानता हैं, समझता हैं। उससे पूछना कि 14 दिन कैसे गुजारे। ऐसी स्थिति मे छोटी सी भूल हो भी जाती हैं तो विरोधी लोग मजाक उडाके कौनसा तीसमारखाँ बन गये। माननीय मुख्यमंत्री जी इस विकट महामारी की परिस्थितियों मे भी अपने कृतर्व्य बखूबी से निभा रहे हैं हम सभी उनके आभारी हैं, बारम्बार साधुवाद हैं। संकट घडी मे सुशासन का "राजधर्म" निभा रहे हैं। आप घर मे बैठकर देश के लिए कुछ भी नहीं कर सकते तो कम से कम हमारे जननायक का मजाक उडा कर आप अपनी ओछी संकीर्णता व मानसिकता का परिचय दे रहे है।
माली सैनी महासभा के तत्वावधान मे माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के VC के जरिये मजाक बनाने वालों का घोर विरोध करने के साथ ही कड़ी निंदा करते हैं। विरोध करने वालों मे महासभा के बंसी लाल माली,पुर माली विकास संस्था के अध्यक्ष भेरू लाल माली ,कन्हैया लाल माली ,शंकर लाल गोयल ,संपत बुलीवाल,मुरली सैनी,लक्ष्मण श्रीवाल,देबी लाल माली,जगदीश गड़वाल साहित कई पदाधिकारीयो ने कडा विरोध जाहिर किया।