नीमला गांव में भोमिया महाराज के मंदिर पर हुआ दंगल व भंडारे का आयोजन
सकट (अलवर,राजस्थान) गांव नीमला की पहाड़ियों की गोद में स्थित श्री पैडी बंध भोमिया जी महाराज के मंदिर पर सोमवार को ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र में अच्छी बारिश व सुख समृद्धि की कामना को लेकर पद दंगल भंडारे का आयोजन किया गया। सरपंच पिंकी देवी मीणा ने बताया कि इस मौके पर आयोजित पद दंगल कार्यक्रम में पिनान की महेश सैनी एंड पार्टी व डोरोली की राम सिंह एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा भगवान शिव पार्वती सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र राजा भर्तृहरि नरसी जी का भात सहित अन्य देवी देवताओं की पौराणिक व धार्मिक कथाओं की प्रस्तुति देने के साथ ही उन्होंने नशा मुक्ति बालिका शिक्षा दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए गायन के माध्यम से लोगों को संदेश दिया।
यहां आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। सरपंच ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह कैलाश मीणा सुरेर व थानागाजी नगर पालिका के पार्षद रोहिताश घाघल थे। व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राकेश वीरपुर, रामस्वरूप बाबूजी, मुरारी लाल जैमन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हरिओम पांडु ने की वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन धर्म सिंह गुर्जर ने किया। इस मौके पर राजू बूरिया, हरिओम भूरिया, मुकेश बुरिया, रामअवतार बावड़ी, जीतू काकरवाल, पप्पू दादा, पुरण बुरिया, छोटेलाल बुरिया, मुरारी लाल मीणा, रामधन बुरिया, पूर्व सरपंच राम खिलाड़ी मीणा, जतन सिंह गुर्जर, सियाराम गुर्जर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट