कोरोना काल में बड़ी लापरवाही खुले में फेंक रहे पीपीई किट, बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शहर में एक सड़क किनारे पड़ा पीपीई किट पड़ा मिला किसी ने लापरवाही से काम में लेकर उतार कर इस तरह फेंक दिया। कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में जरा सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। कई बार लोग भी मास्क को यूं ही सड़कों पर फेंक रहे हैं, इस तरह की लापरवाही से स्थिति और भयावह हो सकती है। लोग पीपीई किट तक को सड़क किनारे यूं ही फेंकने लगे हैं।
भीलवाड़ा में ऐसे मामले आम रूप से देखे जा सकते हैं। शहर के एक श्मशान घाट के निकट ऐसे कई पीपीई किट रविवार को सड़क किनारे पड़े नजर आए। सूत्रों के अनुसार जो लोग यहां श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए आए, संभवत: उनमें से ही कुछ लोगों ने बाहर निकलते समय ऐसा किया हो।
बहुत तेजी से फैलाता है संक्रमण:- कोरोना एक्सपर्ट का कहना है कि मास्क से लेकर पीपीई किट तक, जो संक्रमण से भरपूर होता है, उसे नष्ट करने का नियम है। उसे यूं ही फेंक देना खतरे से खाली नहीं है। व संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है, उसे नष्ट करने के लिए पहले सैनिटाइज किया जाना चाहिए, फिर पॉलिथीन में पैक कर उचित जगह तक पहुंचाया जाना चाहिए। लेकिन लोग लापरवाही से बाज नही आ रहे हैं।