रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार कर पिलाया आयुर्वेदिक औषधी युक्त काढा
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/ महावीर सैन) माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि, (लुपिन) राजगढ़ एंव राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में कोराना महामारी के विपरित शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक औषधी युक्त काढा तैयार कर पिलाया गया। संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक वेदप्रकाश शर्मा ने बताया की संस्था द्वारा कोरोना जैसी वैशिवक महामारी में आमजन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उदेशय से आयुर्वेदिक विभाग के सहयोग से 500 से अधिक आमजन को आयुर्वेदिक औषधीयुक्त काढा तैयार कर पिलाया गया तथा मॉस्क वितरित किये गये व आमजन को कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी मॉस्क है जरुरी, हाथो की सफाई है जरुरी, वैकसीनेशन है जरुरी आदि का संदेश दिया। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सुरेश चन्द शर्मा ने बताया की यह औषधी युक्त काढा रोग प्रतिरोधक क्षमता, जुकाम, खॉसी आदि की रोकथाम मे सहायक है। इस कार्यक्रम में जन- समुदाय को औषधी युक्त काढा पिलाया गया एंव आयुर्वेद से कोरोना रोकथाम पर जानकारी दी। इससे पूर्व भी संस्था द्वारा कोरोना के प्रति जनसमुदाय को जागरुक करने के लिए कस्बे में पलैक्स भी लगवाये गये। इस अवसर पर लॉयन्स क्ल्ब केे खेमसिंह आर्य, मदनलाल शर्मा, पंकज सौखिया, महेश चन्द आंकड़, आयुर्वेदिक चिकित्सालय का स्टाफ व संस्था के गिर्राज शर्मा, नरेश शर्मा, राजेन्द्र सैनी, ओम प्रकाश सैनी, कृपा जॉगिड मौजूद रहे।