भिवाड़ी में युवा यूनिसेफ सीआरए के सहयोग से चलाया कोविड-19 बचाव व जागरूकता अभियान
भिवाड़ी (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) भिवाड़ी में 90.8 सामुदायिक रेडियो एफएम 24 भिवाड़ी ने युवा, यूनीसेफ और सीआरए के सहयोग से कोविड-19 से बचाव और कोविड-19 के प्रति जागरूकता पर काम कर रहे युवा साथी और यंग वारियर्स को मोटिवेट करने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की विशेष श्रृंखला के चौथे एपिसोड- महामारी के दौरान स्वा-देखभाल की महत्ता के विषय पर गुरुवार 19 अगस्त को भिवाड़ी सेंट्रल मार्केट स्थित एनआईसी कंप्यूटर एजुकेशन इंस्टिट्यूट में एफएम के डायरेक्टर जमशेद खान और चित्रा शर्मा के नेतृत्व मे एफएम की टीम सीनियर आरजे सनी कश्यप ,आरजे आशीष झा,आसिफ खान ने मिलकर कार्यक्रम की नैरोकास्टिंग की इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे बच्चों को को कार्यक्रम और कोविड से बचाव ,टीकाकर ,मानसिक स्वास्थ्य और सेल्फ केयर की जानकारी दी गई बच्चों ने रेडियो कार्यक्रम को ध्यान से सुना और प्रेरित होकर यंग वारियर्स बनने में रुचि दिखाई कार्यक्रम के अंत में एनआईसी कंप्यूटर एजुकेशन के डायरेक्टर श्री राम सैनी ने 90.8 रेडियो एफएम 24 भिवाड़ी का धन्यवाद करते हुए इस कार्य के लिए बधाई दी