गोविंदगढ़ पुलिस की कार्यवाही, गौतस्करी के प्रकरण में 3 वर्ष से फरार हनसैद को किया गिरफ्तार
आरबीए एक्ट में था मामला दर्ज
गोविन्दगढ़ (अलवर,राजस्थान) पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्विनी गौतम द्वारा चलाए जा रहे वांछित भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक वृत रामगढ़ ओमप्रकाश मीणा के निर्देशानुसार थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा द्वारा गठित टीम ने आरबीए एक्ट में 3वर्ष से फरार चल रहे मुलजिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि गौ तस्करी में प्रयुक्त वाहन चालक जोकि 3 वर्ष से फरार चल रहा था फरार चल रहे वाहन चालक हनसैद पुत्र रुस्तम जाति मेव उम्र 30 वर्ष निवासी कपूर की ढाणी जेरोली थाना तिजारा जिला अलवर को सूचना के आधार पर विशेष टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
हनसैद पुत्र रुस्तम पर मुकदमा नंबर 40/2018 धारा 3,5,6,8 आरबीए एक्ट में थाना गोविंदगढ़ में मामला दर्ज था इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार कॉन्स्टेबल मंगल कॉन्स्टेबल राज मोहम्मद की अहम भूमिका रही।