मकराना में तहरीक पैगामे इस्लाम के बैनर तले जलसे का हुआ आयोजन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) तंजीम तहरीक पैगामे इस्लाम के बैनर तले एक जलसा शनिवार की देर शाम को गुलजारपुरा मोहल्ले में आयोजित हुआ। जलसे में सुन्नी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शमसुद्दीन कादरी ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बचपन मे ही बच्चो को अच्छी तालीम दी जाए ताकि बच्चे का मुस्तकबिल अच्छा हो। अल्लाह से डरने वाले सिर्फ इल्म वाले है, इल्म तलाश करो चाहे चीन जाना पड़े। उन्होंने कहा आज दुनियां इल्म के जरिए से बहुत दूर पहुंच गई है लेकिन मुस्लिम कौम के बच्चें तालीम में बहुत पीछे है। आधी रोटी खाइये बच्चो को पढ़ाइये के नारे के साथ बचपन मे ही उच्च शिक्षा के लिए बच्चो को प्रेरित करते रहे। इस कार्यक्रम में रज्जाकिया मस्जिद, गुलजार मस्जिद, रजा मस्जिद, अक्सा मस्जिद में चल रहे मदरसों के बच्चो ने नात, तकरीर व मुकालमे सवालों जवाब देकर अपने अपने प्रोग्राम पेश किए। वहीं इन मदरसों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को इनामों से नवाजा गया। जलसे में मौलाना शाहरुख रजवी, मौलाना असगर अली, मौलाना मोहम्मद असलम रब्बानी, मौलाना तकमील अहमद, मौलाना रमजान बरकाती, मौलाना रफीक अहमद, मौलाना हामिद रजा, मौलाना बशीर अहमद सहित अन्य ओलमा ए किराम स्टेज पर मौजूद रहे।