पंजाबी समाज सेवा समिति ने पेश की मिसाल
कामां / भरतपुर / हरिओम मीणा
कामां-पंजाबी समाज सेवा समिति कामां आने वाले दिनों में अपनी सेवा से ऐसा मुकाम हासिल करेगी कि अन्य समाजो के लोगों में पंजाबी समाज सेवा समिति के कार्यों की प्रशंसा ही होगी अन्य समाजो को भी ऐसे सेवा कार्यो से सबक लेना चाहिए और हो सके तो पर अमल भी करना चाहिए दरअसल हम बात कर रहे हैं पंजाबी समाज सेवा समिति कामां की|
तीर्थराज विमल कुंड मुक्तिधाम समिति के व्यवस्थापक प्रेम शर्मा प्रिंस अटैची हाउस वालों के निर्देशन में काम करने वाली पंजाबी समाज के लोगों की इस कमेटी द्वारा कामा कस्बे के तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित मुक्तिधाम में आने वाले शवों के अंतिम संस्कार के लिए ईंधन उपले व लकड़ियों की व्यवस्था की गई है| पहले मृतक के परिजनों को ईंधन की व्यवस्था मुक्तिधाम से बाहर से करनी पड़ती थी लेकिन अब समिति ने मुक्तिधाम में ही व्यवस्था की है
सेवा समिति के संचालक सदस्यों की दरियादिली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शव के अंतिम संस्कार के लिए प्रयोग में आने वाले ईंधन के लिए कोई शुल्क निर्धारित नही किया गया है परिजन स्वेच्छा से बिना तोल के कितना भी इन स्टोर से ले सकते है और स्वेच्छा से कितने की भी रसीद कटवा सकते हैं| लावारिस शवों का अंतिम संस्कार भी पंजाबी समाज सेवा समिति द्वारा किया जाएगा अब तक लावारिस शवों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी कामा कस्बे के प्रमुख समाज सेवी संस्था जॉयन्टस ग्रुप ऑफ कामवन निभा रही है
तीर्थराज विमल कुंड स्थित मुक्तिधाम में निर्मित ईंधन स्टोर के बाहर पंजाबी समाज सेवा समिति के सेवा कार्य करने वाले सदस्यों के नाम अंकित किए गए हैं जिस भी सदस्य को फोन किया जाएगा वह सदस्य मुक्तिधाम पहुंचकर ईंधन सामग्री उपलब्ध कराएगा समाज द्वारा यह जिम्मेदारी तय की गई है | पंजाबी समाज सेवा समिति की संचालन समिति में सतीश छाबड़ा, समाजसेवी कमल अरोड़ा, दिलीप अरोडा,अशोक गुगलानी, राजेश गुलाटी, व रवि पत्रकार को शामिल किया गया है|