कोरोना पॉजिटिव सैनिक को घर पर ही किया क्वारंटाइन
नारायणपुर अलवर
नारायणपुर । कस्बा में स्थित पाया का टेक निवासी 25 वर्षीय सैनिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सैनिक को अपने घर पर क्वारंटाइन कर उनका उपचार शुरू कर दिया है। सूचना के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मिले 25 वर्षीय सैनिक आसाम राइफल मणिपुर में तैनात था। वह 45 दिन की छुट्टी लेकर हवाई यात्रा से 17 जून को दिल्ली पहुंचा एवं दिल्ली पहुंचने के उपरांत खुद के साधन से नारायणपुर पहुंचा। नारायणपुर सीएससी पर 18 जून को 7 लोगों की सैंपलिंग की गई थी, इसमें से रविवार को आई रिपोर्ट में नारायणपुर निवासी सैनिक पॉजिटिव मिला । पॉजिटिव की सूचना पर उपतहसील नारायणपुर के नायब तहसीलदार कैलाश पोसवाल, डॉ. शेरसिंह चौधरी ने मौके पर पहुंचकर मरीज को घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया। इस दौरान पाया के टेक को चारों तरफ से कंटीली झाड़ियां व बैरिकेट्स लगाकर सील करके पुलिस बल तैनात किया गया। इस मौके पर डॉ इंद्रपाल यादव, एएसआई महावीर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी गिर्राज प्रसाद मीणा, नायब तहसीलदार कैलाश चन्द पोसवाल, कृषि पर्यवेक्षक मुन्सी सैनी आदि लोग मौजूद थे।
सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट