मावठ होने से रबी की फसलों को मिला फायदा, बढ़ी सर्दी
अलवर,राजस्थान / राजेन्द्र मीणा
सकट (26 नवंबर) कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में बुधवार देर रात्रि से रुक-रुक कर बरसात होने से सर्दी बढ़ गई। सीजन की पहली मावठ होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से लोग घरों में दुबक गए हैं। व आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकल रहे हैं। हल्की बरसात के साथ तापमान के उतार-चढ़ाव के चलते ठंड बढ़ गई है।
लोग अलाव जलाकर अलाव का सहारा ले रहे हैं सर्दी के चलते लोग गर्म खानपान का सेवन कर रहे है। वह वही गर्म कपड़े पहने हुए हैं। कस्बे के किसान राजू सैनी ने बताया कि सीजन की पहली मावठ होने से गेहूं,सरसों व चने की फसलों को इसका फायदा होने के साथ ही। सभी प्रकार की सब्जियों में भी बारिश होने से किसानों को फायदा मिलेगा।