अजरका रेलवे स्टेशन पर हुआ किसानों का रेल रोको आंदोलन, अतिरिक्त जाब्ता तैनात
ट्रैक रूट पर सभी ट्रेनें रद्द, परेशान हुए यात्री, मौके पर रहे प्रशासनिक अधिकारी
मुण्डावर (अलवर,राजस्थान/ चरणसिंह) प्रदेश भर में किसान संगठन गुरुवार को 4 घंटे तक ट्रेनों के आवागमन को ठप किया। इस दौरान रेलवे जोन में सभी ट्रेनें प्रभावित हुई । जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । इस मौके पर रेलवे प्रशासन चाक चौबंद रहा । जिसमें राजस्थान पुलिस, रेलवे पुलिस, एडिशनल एसपी महावीर शेखावत, मुण्डावर एसएचओ लक्ष्मीकांत शर्मा, एसडीएम मुण्डावर राम सिंह राजावत मौके पर व्यवस्था बनाए रखी। किसानों ने रेल रोको आंदोलन ललित यादव, बलबीर छिल्लर, बस्तीराम यादव , करण सिंह चौधरी के नेतृत्व में यार्ड पर बैठ कर ट्रैक के बीच विरोध प्रदर्शन किया। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए आरपीएफ व जीआरपी एवम राजस्थान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। किसानों के रेल रोको आंदोलन में हजारों किसानों ने अजरका रेलवे स्टेशन पर धरना दिया ।