राजस्थान पटवार संघ 3 सूत्रीय मांगों को लेकर कल आक्रोश रैली लाल बस्ता सड़क पर का करेगा आयोजन
अलवर :- राजस्थान पटवार संघ वेतनमान ग्रेड पे 3600 सहित अपने 3 सूत्री मांग पत्र को लेकर संभाग मुख्यालय पर आक्रोश रैली लाल वस्त्र सड़क पर का आयोजन करेगा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ पिछले 14 महीने से लगातार सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी बात पहुंचा रहा है लेकिन सरकार द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण 8 फरवरी को संभाग मुख्यालय पर संभाग पर जिले के समस्त पटवारी द्वारा हाथ में लाल बस्ता लेकर काली पट्टी और काला मास्क लगाकर आक्रोश रैली "लाल वस्त्र सड़क पर" का आयोजन कीया जाएगा राजस्थान पटवार संघ द्वारा पिछले 14 महीने से लगातार शांतिपूर्ण ज्ञापन अनुशंसा पत्र सद्बुद्धि यज्ञ कोरोना जागृति कार्यक्रम काली पट्टी एवं काला मास्क लगाकर कार्य करना काला मास्क वितरण मूक रैली जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है लेकिन राज्य सरकार द्वारा कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं करने के विरोध स्वरूप दिनांक 15 जनवरी 2021 को राजस्थान के समस्त पटवारियों द्वारा अतिरिक्त पटवार मंडलों का बहिष्कार किया जा रहा है जो अनवरत जारी है 1 फरवरी से राजस्थान के समस्त पटवारी व्हाट्सएप सहित समस्त सरकारी सोशल मीडिया ग्रुप लेफ्ट कर चुके हैं जिससे सरकार को प्रेषित किए जाने वाली सभी सूचना प्रभावित हो रही है ऑनलाइन क्रॉप कटिंग कार्य के पास कार्य कारण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी किसान हितेषी योजनाएं भी अवरुद्ध हो रही हैं