राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला भीलवाड़ा द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
भीलवाडा
शारीरिक शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के संबंध में आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से शारीरिक शिक्षकों की लंबित मांगों में पिछले 13 वर्षों से प्रथम श्रेणी की डीपीसी नहीं हो पाई प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में तृतीय श्रेणी माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय श्रेणी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जाए छात्र संघ की बाध्यता को समाप्त किया जाए समस्त सरकारी विद्यालय में खेल बजट आवंटित किए जाए निदेशालय बीकानेर द्वारा प्रस्तावित नए खेलों को राज्य स्कूली खेलों के कैलेंडर में सम्मिलित किया जाए राज्य के समस्त प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा का पद स्वीकृत किया जाए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी शारीरिक शिक्षक अधिकारी की नियुक्ति की जाए राज्य में 2004 से लागू नई पेंशन को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए इस प्रकार यह मुख्य मुख्य मांगों का मांग पत्र आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को सौंपा गया जिसमें राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला भीलवाड़ा के संरक्षक डॉक्टर तेजराज मेवाड़ा सभा अध्यक्ष उदय लाल सेन जिलाध्यक्ष नारायण गाडरी सलाहकार नरेश जी ओझा कोषाध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़ और मुख्य कार्यकारी सचिव अजय कुमार शर्मा उपस्थित थे । भगवत सिंह शारिरिक शिक्षक छगनलाल शारीरिक शिक्षक सभी ने मिलकर यह ज्ञापन सौंपा जिसको जिला कलेक्टर महोदय ने तत्काल राज्य सरकार को भेजने का आश्वासन दिया।
गुरला बद्री लाल माली