राजस्थान रोडवेज ने यूपी को बसों का 36 लाख रु का बिल भेजा
राजस्थान रोडवेज ने कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को बसों से उत्तर प्रदेश पहुंचाया था जिसकी एवज में यह 36 लाख रुपए का बिल भेजा गया ।
पूरे देश में लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य में भेजने की कोशिश जारी हैं। इस पर लगातार सियासत भी हो रही है कोटा में उत्तर प्रदेश के करीब 12,000 छात्र लाकडाउन में फंस गए थे इन्हें लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 560 बसें भेजी थीं। सरकार को उम्मीद थी कि इतनी बसों से बच्चों की वापसी हो जाएगी लेकिन बच्चों की संख्या अधिक थी। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान सरकार से अनुरोध किया इस पर राजस्थान सरकार ने बसों का इंतजाम किया था
राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (RSRTC) ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश के छात्रों को कोटा से झाँसी और आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी तक बसों के माध्यम से यात्रा करने की सुविधा के लिए RTGS के माध्यम से 36,36,664 रुपये की मांग की।
5 मई, 2020 को आरएसआरटीसी के पक्ष में यूपी सरकार द्वारा चेक के माध्यम से 19,76,286 रुपये का भुगतान किया गया।
यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई दी कि कोटा से बच्चों को वापस लाने के लिए राजस्थान सरकार ने बसों के लिए डीजल उपलब्ध करवाया था, जिसके एवज में उन्हें 5 मई को ही 19 लाख का भुगतान किया गया था।