राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में होगी 3896 ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
जयपुर (राजस्थान/ योगेन्द्र द्विवेदी) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में राजस्थान ग्राम सेवक के 3896 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितंबर से 9 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन अभ्यर्थियों को अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से करना होगा।
ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती विज्ञप्ति यहा से CLICK कर डाउनलोड करे:-
यह रहेगा फाॅर्म शुल्क
• सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए ।
• राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए ।
• समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए ।
• सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है , के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देय होगा।पात्रता:-
• विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित अर्हता और इलेक्ट्रोनिक्स विभाग , भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एक्रीडिटेशन ऑफ कम्प्यूटर कोर्स ( DOEACC ) द्वारा आयोजित ” ओ ” लेवल या उच्चतर लेवल प्रमाण – पत्र पाठ्यक्रम । या
• व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय परिषद ( नेशनल कॉसिल ) / राज्य परिषद ( स्टेट कॉसिल ) के अधीन आयोजित कम्प्यूटटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक ( COPA ) / DATA प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ( DPCS ) प्रमाण – पत्र । या
• भारत में विधि द्वारा संस्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा । या
• सरकार से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा । या
• राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संचालित सूचना प्रोद्योगिकी में राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी ( RS – CIT ) में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम।