राजीव गांधी कृषक साथी और महात्मा ज्योति राव फुले श्रमिक कल्याण योजना की बैठक आयोजित
डीग भरतपुर
डीग -2 सितंबर डीग यहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में बुधवार को कृषि उपज मंडी डीग के प्रशासक एस डी एम हेमंत कुमार की अध्यक्षता में राजीव गांधी कृषक साथी एवं महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कल्याण योजना की बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजीव गांधी कृषक साथी योजना के 10 एवं महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कल्याण योजना का एक प्रकरण रखा गया जिनमे से अंग भंग का एक एवं कृषि कार्य करते हुए मृत्यु होने का एक प्रकरण स्वीकार करते हुए प्रस्तुत प्रकरणों में से एक प्रकरण को निरस्त कर 7 प्रकरण लंबित रहे।
कृषि उपज मंडी सचिव प्रदीप कुमार के अनुसार लंबित रहे सात प्रकरणों में से चार प्रकरणों में एफएसएल रिपोर्ट की सूचना आनी शेष है जबकि दो मामलों में विद्युत निगम के सहायक अभियंता की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। तथा शेष एक मामला आवेदनकर्ता के अनुपस्थित रहने के कारण लंबित रखा गया। एडीएम हेमंत कुमार ने सहायक अभियंता विधुत निगम डीग को अभिलंब लंबित रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉ नंदलाल मीना , कृषि उपज मंडी डीग के सचिव प्रदीप कुमार उपस्थित थे।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट