रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर विकास व गौशाला निर्माण के लिए कार्यकारिणी का हुआ गठन
सकट (अलवर, राजस्थान) सकट कस्बे के पाई का गुवाडा बीधोता रोड स्थित रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में शनिवार को मंदिर के महंत रमाकांत जैमन की अध्यक्षता में जय हनुमान जनउपयोगी सेवा संस्थान के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने मंदिर के विकास कार्यों के साथ ही गौशाला निर्माण कार्य वृक्षारोपण पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था मंदिर पर सीनियर सिटीजन लोगों के लिए भोजन व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चर्चा की गई। व बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर जनउपयोगी सेवा संस्थान की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु बद्री प्रसाद गुप्ता सकट (बांदीकुई) को नियुक्त किया गया।
वही उपाध्यक्ष पद के लिए मूलचंद चौबे सकट को नियुक्त किया गया। वही सचिव पद हेतु सतनारायण महेश्वरी सकट कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता अलवर को नियुक्त करने के साथ ही संगठन मंत्री पद पर गिर्राज प्रसाद जोशी सकट को नियुक्त किया गया। वही कार्यकारिणी में सेक्रेटरी पूनम चंद मीणा पाई का गुवाड़ा, पूरणमल शर्मा बांदीकुई, रूपकिशोर जैमन सकट, डॉ भीमसेन सैनी सकट, मुकेश चौधरी सकट, राजेश सांवरिया सकट (बांदीकुई) गिलाराम सैनी सकट, कमोद शर्मा मंडावरी, रतन प्रजापत सकट, को बतौर सदस्य नियुक्त किया गया।साथ ही मीडिया प्रभारी हेतु राजेंद्र मीणा को नियुक्त किया गया।
- संवाददाता:-राजेंद्र मीणा