रामगढ थाना पुलिस ने पुलिस सखियों की मीटिंग आयोजित कर ड्रेस की वितरित
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ थाना अधिकारी द्वारा महिला सखियों के साथ बैठक कर महिला सुरक्षा और महिला जागरूकता एवं महिला सखियों के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी और कहा कि महिला सखी जहां कहीं भी महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों के बारे में जानकारी मिले तुरंत नजदीकी थाना पुलिस या थाने चौकी को सूचित कर अपराध को रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवें।
और अपने आसपास में हो रहे साइबर क्राइम, टटलू बाजी, बालविवाह या महिलाओं की खरीद-फरोख्त या अन्य किसी भी तरह के अपराध या अपराधी के बारे में जानकारी पुलिस कर्मी अथवा पुलिस अधिकारी को तुरंत देवें जिससे समय रहते होने वाले अपराध को रोका जा सके और अपराधियों को समय पर ही गिरफ्तार किया जा सके। इस दौरान मौजूद पुलिस महिला सखियों को विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई वर्दी प्रदान की गई। आज बसंत पंचमी पर विभाग का सावा होने के कारण बैठक में कम ही पुलिस महिला सखियां पहुंच पाई।