बीमा कंपनी के कैशियर से हुई लूट पर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही, 36 घण्टे में आरोपी गिरफ्तार
अलवर, राजस्थान
बहरोड के मिलकपुर गांव में दो दिन पहले गांवों से कलेक्शन कर बहरोड आ रहे बीमा कंपनी के कैशियर से 70 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 36 घंटे में खुलासा कर दिया है । बहरोड पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बहरोड के मिलकपुर गंडाला , भीटेडा गांव से महिलाओं के द्वारा चलाई जा रही भारतीय बीमा कंपनी के रुपये कलेक्शन कर मिलकपुर गांव से वापिस बहरोड आ रहा था कि तभी गांव से बाहर निकलते ही दो बाइको पर आए चार बदमाशो ने मुझे रोककर कट्टे की नोक पर कलेक्शन के 70 हजार रुपिये लूट कर ले गए ।
जिसमे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो नाबालिक बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो बदमाशों की पहचान कर ली गई है जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही दोनों बदमाशो से 25 हजार रुपये नगद व हथियार भी बरामद कर लिया है । कैशियर से लूट करने वाले चारों बदमाश बहरोड के गंडाला गांव के रहने वाले है । पुलिस दोनों बदमाशो को कोर्ट में पेश करेगी ।