पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को जिले भर में किया याद भावुकमन से दी श्रद्धांजलि
14 फरवरी को गूंज उठे वीर शहीदों के नारे
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन भीलवाड़ा द्वारा पूरे जिले भर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई मुख्य कार्यक्रम राजीव गांधी उद्यान आर के कॉलोनी मे किया गया इस दौरान संगठन के बड़े पदाधिकारियों ने बड़े भाऊक दिल से और करुणामाई मन से शहीदों को याद करके भारत माता की सुरक्षा व अखंडता को बचाए रखने की शपथ ली इस बीच जिलाध्यक्ष पवन बावरी ने संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 14 फरवरी को कई ऐसे व्यक्तित्व है जो वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं मगर यह भारतीय संस्कृति में नहीं आता है भारतीय संस्कृति को बचाए रखने के लिए वैलेंटाइन डे जैसे दिवस को नहीं मना कर इससे शहीद दिवस के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि इस दिन पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को याद करके उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करनी चाहिए इस कारण अपने भारतीय सैनिकों को हौसला बुलंद सके वही संगठन के पदाधिकारियों ने वचन लिया कि इस देश में भ्रष्टाचार जैसी जड़ को मिटाने के लिए पूर्ण कार्य करेंगे और अपने देश को समृद्ध और शुद्ध बनाकर रहेंगे
इस दौरान 2 मिनट का मौन रहकर शहीदों को याद किया गया इस बिच जिला सचिव पीरू सिंह गौड़ जिला उपाध्यक्ष राकेश गाडरी जिला महा संगठन सचिव बाबूलाल शर्मा, वही भैरू बावरी अमित खान रोहित रेगर विशाल प्रजापत उमेश मेघवंशी आदि उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की