24 घंटे में करे खुले मेन हॉल औेर नालों की रिपेयरिंग, हादसा हुआ तो अधिकारियों पर होगी व्यक्तिगत जिम्मेदारी
सभापति राकेश पाठक ने ली अधिकारियों की बैठक, चेताया बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने शहर के सभी खुले मेन हॉल व नालों की क्षतिग्रस्त दीवारों की आगामी 24 घंटे में मरम्मत (रिपेयरिंग) करवाने के आदेश दिए है। शहर में 14 जुलाई को एक बालक की नाले में बह जाने से हुई मौत पर खेद जताते हुए सभापति पाठक ने व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार एवं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। परिषद के तकनीकी अधिकारियों एवं सफाई व्यवस्था से सम्बन्धित अधिकारियों एवं निरीक्षकों की बैठक में सभापति राकेश पाठक ने कहा कि मरम्मत के लिए तय अवधि के बाद किसी भी खुले मेन हॉल या नाले की क्षतिग्रस्त दीवार के कारण कोई हादसा होता है तो सम्बन्धित अधिकारियों व निरीक्षकों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी समन्वय स्थापित कर आगामी 24 घंटे में मरम्मत कार्य पूर्ण करें। पाठक ने चेताया कि जनहित से जुड़े कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं ऐसा करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद वर्षा के मौसम में शहर में जलभराव की स्थिति नहीं बनने देने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है एवं जहां भी बारिश जल निकासी में समस्या आ रही वहां सूचना मिलते ही कार्रवाई कर स्थिति सुधारी जा रही है। बैठक में नगर परिषद आयुक्त दुर्गाकुमारी भी मौजूद थी। उन्होंने कहा कि गत 2 जून को भी आदेश जारी कर सभी खुले मेन हॉल को बंद करने एवं नालों की क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए थे।