खैराल गांव के वाशिंदे कीचड़ से हो रहे परेशान, जिम्मेदार मौन
कोटकासिम (संजय बागड़ी) आज एक ओर जहां वैश्विक महामारी कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है वहीं इसके कम प्रभावी होते ही मौसमी बीमारियों सहित डेंगू,चिकनगुनिया आदि बीमारियों ने भी पैर पसार रखे हैं। ऐसे में कोटकासिम उपखंड के खैराल गांव के वाशिंदे भी कीचड़ से परेशान हैं। जिसकी तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है।
सरकारी विद्यालय के पास गांव में से गुजरने वाले रास्ते में भारी कीचड़ भरा हुआ है जिसके चलते इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय आने वाले बच्चों को भी इस रास्ते से ही होकर स्कूल आना जाना पड़ता है। कई बार बच्चे कीचड़ में भी गिर जाते हैं जिससे उनके कपड़े गंदे होने के साथ साथ बच्चे चोटिल भी हो जाते हैं।
कीचड़ से उठने वाले बदबू से स्कूल सहित दूषित हो रहा आस पास का वातावरण
स्कूल के निकट भरे कीचड़ से स्कूल सहित आस पास के क्षेत्र में बदबू का आलम भी बना हुआ है जिससे स्कूल स्टाफ समेत बच्चे भी परेशान है। इस बदबू के कारण बच्चे बीमार भी पड़ सकते हैं ओर बीमारियों की गिरफ्त में भी आ सकते हैं।