सुशान्त सिटी के वाशिन्दे मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान, धोखाधड़ी का लगाया आरोप
भीलवाडा (राजस्थान) अजमेर रोड स्थित सुशांत सिटी (अंशल) में रह रहे दर्जनो परिवार मूल भूत सुविधाओं को लेकर परेशान है जानकारी के अनुसार, कोला नाइजर व, मेनेजर द्वारा अपनी मनमानी करने से कई समस्याओ का सामना करना रहा है
कालोनी वासियों ने बताया कि हमने इस कालोनी मे प्लाट व मकान लिए तो मूलभूत सुविधाओं के नाम पर बिजली, शिक्षा, चिकित्सा सड़क पानी व सुरक्षा प्रदान करने का जिम्मा लिया था और इन सुविधाओं के नाम पर प्रतिमाह चार्ज लिया जा रहा है लेकिन हमे किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नही करा जा रही है। सुरक्षा को लेकर कालोनी मे चार दीवारी नही होने से आए दिन चौरीया हो रही है जिससे कालोनी वासी काफी परेशान है।
कॉलोनी वासियो ने बताया की सुशांत मुख्य द्वार पर धनी लोग रहते हैं उन लोगो को सभी सुविधाएं मुहैया करवा रखी है लेकिन मध्यम व निम्न श्रेणी के लोगो की अनदेखी कर रखी है, वही सुरक्षा के नाम मात्र 4 गॉर्ड हैं, और तो और मुख्य द्वार पर लगे सी सी टी वी कैमरे भी खराब पड़े हैं, वही अंदर प्रवेश करने वालो की भी पूरी जानकारी नही ली जाती ,यदि यही रवैया रहा तो कोई भी बेख़ौफ़ होकर कॉलोनी में प्रवेश कर अनहोनी कर सकता है, कॉलोनी वासियो ने शीघ्र ही इन समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा