राजस्व मंत्री जाट ने अटाली शिविर का किया निरीक्षण, बीजेपी कांग्रेस के पूर्व एवं वर्तमान सभी विधायक दिखे एक मंच पर.....
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/रूप लाल प्रजापति ) राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन गांवों के संग शिविर का सोमवार को आयोजित हुआ । राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शिविर का अवलोकन किया ।
22 विभाग के अधिकारियों से आये आवेदन की जानकारी ली और नियमानुसार निस्तारण करने की बात कही । और अधिकारियों को निर्देश दिए कैंप के माध्यम से ग्रामीणों की अधिक से अधिक समस्या दूर की जाए । और ग्राम वासियों को गांव में विकास के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम होगा समस्याओं को पंचायत स्तर पर सुलझा लिया जाए ऐसा प्रयास किया जाएगा । राजस्व शिविर के माध्यम से ग्रामीण की समस्या मौके पर ही समाधान हो रहा है
प्रदेश सरकार की योजनाओं को आमजन से जोड़ते हुए लाभान्वित किया जाएगा। आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने मंत्री जाट से खाद्य सुरक्षा योजना की वेबसाइट खुलवाने की मांग की । ग्रामीणों ने शमशान घाट भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। शिविर प्रभारी विकास मोहन भाटी ने बताया कि पट्टे के लिए आवेदन 183 प्राप्त हुए 137 पट्टे जारी किए गए । एवं जॉब कार्ड के लिए 6 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 10 शौचालय 2 प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 45 स्वीकृत हुए जिसमें से 26 को जारी किया । राजस्व विभाग में नामांतरण 78 खाता शुद्धिकरण 26 आपसी सहमति से 8 बटवारा प्रकरणों का निस्तारण किया।
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह गांव आने पर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया । जाट ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर आसींद विधायक जबर सिंह सांखला पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा एवं रामलाल गुर्जर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ गुलाबपुरा चेयरमैन सुमित कालिया गुलाबपुरा एसडीएम विकास मोहन भाटी पंचायत समिति विकास अधिकारी महेंद्र सिंह मेहता तहसीलदार श्याम लाल आमेटा स्थानीय सरपंच दुर्गा सिंह राठौड़ ग्राम विकास अधिकारी रामदयाल जाट शंभूगढ़ सरपंच प्रतिनिधि गणपत लाल तेली संग्रामगढ़ सरपंच अशोक कुमार साहू , कालियास सरपंच शक्ति सिंह राठौड़ , गागेड़ा पूर्व सरपंच हस्तीमल चौधरी , खेजड़ी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नवरत्न बुरड़ , सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे ।