उदयपुरवाटी में दिव्यांगों को मिले रोडवेज बस पास, खिले चहरे
उदयपुरवाटी: (झुंझुनूं, राजस्थान/सुमेरसिंह राव) सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञानमन्दिर ट्रस्ट द्वारा लगातार सामाजिक सरोकार की श्रंखला अनवरत जारी है । निरोगी राजस्थान चिरंजीवी अभियान के तहत कोविड नियमों की पालना करते हुए।
शुक्रवार सुबह पालिका परिषर में दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों को राजस्थान रोडवेज बसों में आरक्षित श्रेणी में सफर करने के बस पास वितरण किये गए ।
पालिका अध्यक्ष एड रामनिवास सैनी ,ट्रस्ट के उपखंड प्रभारी पार्षद अजय तसीड ,पार्षद तेजस छिंपा, सामाजिक कार्यकर्ता दौलत तंवर, ने शविर का श्रीगणेश किया। पालिका अध्यक्ष सैनी ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे परोपकार के कार्य सहरानीय है ,सरकारी योजनाएं जन जन तक पहुचाने में ट्रस्ट के स्वयंसेवक जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है।
शविर संयोजक भरत प्रजापति ने बताया कि पहले ट्रस्ट ने दिव्यांगों, वृद्धजनो,के बस पास आवेदन लिए,तथा बस पास बनवाकर व्यक्तिवार शविर के माध्यम से बांट रहे है।
दिव्यांग श्रीराम सैनी,कल्याण राम,पायल कंवर,मुकेश नवोड़ा,रामेश्वर माली,पार्वती देवी,चंदा देवी,राहुल असवाल,ताराचंद नांगल,कमल जीनगर,उपस्थित रहे। शविर में 49 व्यक्तियों को पास वितरण किया गया।