आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
जयपुर (राजस्थान) एसीबी की टीम ने आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
एसीबी के डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि कनकपुरा रेलवे चौकी प्रभारी झुंझुनूं के मलसीसर निवासी सुनील कुमार जाट चोरी के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है। इस पर शिकायत का सत्यापन करवाया जिसमें आरोपी दस हजार रुपए की रिश्वत लेने को तैयार हुआ। आरोपी सब इंस्पेक्टर सुनील ने सत्यापन के दौरान 5 हजार रुपए रिश्वत ली। इसके बाद ट्रैप के लिए योजना बनाकर टीम को भेजा गया। जैसे ही आरोपी ने आज 5 हजार रुपए की रिश्वत ली वैसे ही रंगे हाथ दबोच लिया गया। आरोपी सुनील का घर व अकाउंट खंगाले जा रहे हैं ।