उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने गई महिलाओं का जुगाड़ पलटा, चालक सहित 16 महिलाएं हुई घायल

Jun 18, 2020 - 01:09
 0
उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने गई महिलाओं का जुगाड़ पलटा, चालक सहित 16 महिलाएं हुई घायल

दौसा,, 
महवा।। बाईपास स्थित धन्तूरी मोड पर एक जुगाड़ हाईवे पर चढ़ते समय अनियंत्रित होकर पलट गया ।जिससे जुगाड़  सवार चालक सहित 15 महिलाएं घायल हो गई। घायलों को पुलिस ने सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक सहित छह महिलाओं को जिला अस्पताल ररैफर कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार बालाहेडी निवासी महिलाएं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने के लिए जुगाड़ में सवार होकर महुवा गई थी।  ज्ञापन देकर यह सभी महिलाएं जुगाड़ में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रही थी ।गांव लौटते समय  नेशनल हाईवे बाईपास पर चढ़ते समय जुगाड़ अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें आशा, गोवर्धनी, सजनी, ममता, कंचनी ,भौती, नारायणी, हरप्यारी, शीला ,भौती, भोहरी, पिंकी, सुक्की, रेशम,मूली देवी व जुगाड़ चालक गोपाल मीणा घायल हो गए। जुगाड़ सवार सभी घायल बालाहेड़ी निवासी हैं ।घायलों को पुलिस ने सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोवर्धनी, शीला, भोहरी, सुक्की, रेशम व चालक गोपाल लाल को जिला अस्पताल में रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow