संत बाल मुरारी बापू विष्णुदास महाराज ने सुनाई सीताहरण रामकथा, भक्ति गीतों पर झूम उठे श्रद्धालु
महवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के पुरानी तहसील रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्री बाल मुरारी बापू भक्त मंडल एवं ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित रामकथा में अंतरराष्ट्रीय संत परम् पूज्य श्री बाल मुरारी बापू जी परमपूज्य श्री विष्णु दास जी महाराज ने कथा के दसवे, दिन बुधवार को अपने मुखारविन्द से संगीत मय राम कथा में सीता द्वारा सोने के हिरण को मारने की कथा,सीता हरण, जटायू राम मिलन , कथा में बताया कि रामजी अपने पिता के अंतिम संस्कार में नही थे लेकिन जटायू का अंतिम संस्कार खुद रामजी ने किया गरुड़ जी महाराज खुद अपनी पीठ पर बहकुण्ठ धाम को लेकर गए,मतंग महाराज,के आश्रम में भीलनी सबरी का आना ओर वही रुकना सबरी राम का मिलन मेने जोगन भेष बनायो सवरिया तेरे लिये तेरे नाम की ओड़ी चुनरिया ,भजन पर महिलाएं भगवान की भक्ति में लीन होकर झूम उठे,
इस अवसर पर कथा में आई महुआ पंचायत समिति प्रधान श्रीमति गीता देवी गुर्जर पावटा बंटी गुर्जर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जीव जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि गो पुत्र अवधेश अवस्थी भक्त मंडल के विष्णु सामरिया , प्रहलाद गोयल गोविंद सिंघल,दिनेश कूलवाल, किशोर मीणा ठेकड़ा, रामेश्वर पंडित मानसिंह गुर्जर अम्बरीष लोहे वाले अनिल नेमी चन्द अग्रवाल टाइल्स वाले सरोज ताम्बी,बीना बंसल अग्रवाल महिला जिला अध्यक्ष अंजू गोयल, शिवकुमार शर्मा ने बाल मुरारी बापू जी विष्णु दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया बापू भक्त मंडल के सदस्यों ने प्रधान गीता देवी गुर्जर का माला एव शाल ओढाकर सम्मान किया का प्रवक्ता राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि कथा समापन कल गुरुवार को सायंकाल 5 बजे महा आरती के साथ होगा इस अवसर पर अग्रवाल सेवा सदन में हजारों की संख्या में महिला पुरुष थे कथा के समाप्ति पर प्रसादी वितरण की गई