संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के तीसरे चरण में आज विभिन्न पंचायतों में 700 पेडो का किया वितरण
बहरोड / योगेश शर्मा
संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम के तीसरे चरण में आज विभिन्न पंचायतों में 700 पेडो का वितरण किया गया ट्रस्ट की ओर से दुघेडा,काकरदोपा, रीवाली ,भिटेडा,लकसीवाश,व अनंतपुरा, में पौधों का निशुल्क वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयकर उपायुक्त श्री राजकुमार यादव रहे। ग्रामीणों ने फूल माला व साफा पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। ट्रस्ट सदस्यों ने लोगों से वैक्सीन जरूर लगवाने की प्रार्थना की अपनी बारी आने पर वैक्सिंग जरूर लगवाएं। मुख्य अतिथि राजकुमार जी ने नव युवकों व ग्रामीणों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनका संरक्षण करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा की हर एक आदमी कम से कम इस मानसून तक दो पेड़ जरूर लगाएं ।वे उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी ले। इस अवसर पर ग्राम पंचायत विभिन्न ग्राम पंचायतों के पंच सरपंच व नवयुवक मंडल के सदस्यों ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की व पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली ।इस अवसर पर अनंतपुरा सरपंच प्रतिनिधि सूबेदार सुरेश गुर्जर नरोत्तम मनजीत राजेंद्र गुरु जी राम अवतार रविंदर वेद प्रकाश रामभरोस दया वीर शीशराम नेताजी डॉक्टर सुनील ओमप्रकाश रघुवीर लीलाराम यादव महंत नरेश चोटीवाला प्रवीण रीवाली, नरेश गजराज उपसरपंच सिकंदर कृष्ण कुमार उमराव सूबेदार संजय पंकज दो चनिया देवेंद्र एसआई मार्कवा अनिल मेजर कृष्ण कुमार अनूप विपिन यादव पवन कुमार नवीन कुमार अजीत कुमार उपसरपंच सुनील कुमार महेश सेन देवकीनंदन मनजीत कुमार अशोक कुमार हरीश शर्मा बलवान सिंह अभिमन्यु डॉक्टर दीपक पंडित उपस्थित रहे