संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने जखराना की चौपाल पर वाटर कूलर भेंट कर मास्क किए वितरित
बहरोड,अलवर
बहरोड- सचिव डॉक्टर सानू राजकुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया वह बचाव के उपाय बताएं। इस महामारी से बचने के लिए घर में ही रहने का सुझाव दिया वह एक दूसरे से दूरी बनाएं मास्क लगाएं और बार-बार हाथ धोए तथा विश्वास दिलाया कि समाज में इस संकट की घड़ी में जो भी जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री सैनिटाइजेशन का छिड़काव मास्क वितरण सैनिटाइजर और अन्य प्रकार की जरूरत के सामान समय-समय पर मुहैया करवाया जाएगा । इस मौके पर ट्रस्ट चेयरमैन श्री जयराम यादव ने बताया कि इस आम रास्ते से दर्जनभर गांव के लोग सफर करते हैं उन्हें पेयजल के लिए ठंडे पानी की समस्या रहती है विश्वास दिलाया कि देश की संकट की घड़ी में ट्रस्ट से जो भी लोगों की मदद हो सकेगी समय-समय पर करने के लिए तैयार है।।ग्रामीणों ने ट्रस्ट के द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की वह ट्रस्ट का आभार जताया। इस अवसर पर धर्मवीर मेहता, सत्यवीर मेहता, करण सिंह, राजपाल, मनोज मिस्त्री, मुकेश टेलर, आशीष सैंन, योगेश एवम् ग्रामवासी मौजूद रहे।
- संवाददाता योगेश शर्मा की रिपोर्ट