राजीव गांधी सेवा केंद्र कठूमर पर सरपंच ने किया झंडारोहण
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर मुख्यालय के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सरपंच शेरसिंह मीणा ने झंडारोहण किया उनके साथ ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुंदर गर्ग भी मौजूद रहे 26 जनवरी पर 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत भवन राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा को संबोधित करते हुए सरपंच शेरसिंह मीणा ने कहा है कि मेरे एक साल पूर्ण हो गए हैं और एक साल के कार्यकाल में मैंने जो कार्य किए वह ग्राम सभा में आपके समक्ष अखबारो के माध्यम से घर घर पहुँच दिये और आगामी 4 साल में भी कस्बे में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करूंगा और कस्बे में रोड लाईट के बारे में विस्तार बताया कि ग्राम पंचायत खेड़ली नगर रोड कठूमर से राजेश जाटव के पेट्रोल पंप तक अहिंसा सर्किल से लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड तक पीएनबी बैंक कठूमर से सिप्पी सोनी की दुकान तक रोड लाइटों की व्यवस्था कर दी गई है अगले साल में लाइट लगाने का प्रस्तावित कार्य है
अगले राउंड में भी अहिंसा सर्किल एव लक्ष्मणगढ बस स्टैंड पर हाईमास्क लाईट लगाई जाएगी तथा रही कॉलोनियों में लाइट का लगना उसमें सांसद महोदय से उन्होंने मांग की है कि कस्बे के प्रमुख कॉलोनी मोहल्लों में रोड लाइट लगवाने के लिए सांसद निधि से स्वीकृत किया जाए सांसद महोदय ने कहा है कस्बे में अगले साल तक 4 सालों में संपूर्ण कस्बे में लाइट की व्यवस्था कर दी जाएगी गली मोहल्लों में सौर्यऊर्जा से रोड लाईट लगाई जाएगी कस्बे में सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा सफाई को लेकर भी उन्होंने एक प्रस्ताव दिया है पंचायत समिति के माध्यम से प्रस्ताव भिजवाना है कि नरेगा के तहत सफाई का कार्य कराया जाए एवं कठूमर कस्बे में पानी की जनजीवन योजना प्रस्तावित है जैसे ही सरकार से अनुमोदित होगी तो पानी की बड़ी नई टंकी बनेगी और कॉलोनी में पाइपलाइन बिछा कर घर घर पानी पहँचा दिया जाएगा मेरा फोकस रहेगा सफाई व्यवस्था बिजली और पानी के कार्य कस्बे में किसी को भी परेशानी नहीं हो इस मौके ग्राम सभा में ग्रामवासी मौजूद है तथा गोपेश भारद्वाज श्यामसुंदर उप सरपंच प्रतिनिधि ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुंदर गर्ग विजेन्द्र चौधरी राजेश जाटव रामबाबू शर्मा केदार शर्मा रिटायर्ड अध्यापक वार्ड पंच गिर्राज पटवारी मुंशीकरण भंडारी मोहन लाल खंडेलवाल नुन्ही मेंबर रजनी मेंबर एवं सभी ग्राम पंचायत के वार्ड पंच एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे