सात सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ ड़ीग ने एसडीएम और विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन
भरतपुर,राजस्थान / पदमचंद जैन
डीग (21दिसम्बर) राजस्थान के सभी ग्राम पंचायतों की अनेक वित्तीय समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमबार को सरपंच संघ ड़ीग के अध्यक्ष राजाराम सिनसिनी के नेतृत्व में सरपंचों के प्रतिनिधी मंडल ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम हेमन्त कुमार एवं विकास अधिकारी को ज्ञापन सौपा ।ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार अपने 2 साल पूरे कर लिए है।लेकिन अभी तक छटबे राज्य वित्त आयोग का गठन नहीं कर पाई है।ग्राम पंचायत कुम्हेर एवं अन्य पंचायत समितियों के वर्ष 18-19का नरैगा मैटेरियल का भुगतान अभी तक नहीं पहो पाया है।जिसकी जांच करवाकर भुगतान किया जावें।राज्य सरकार द्वारा जल स्वालम्बन योजना 2018में बंद कर दी गई।जिसकी राशि ग्राम पंचायतों को रिलिज किया जाए ज्ञापन देने वालों में करीब एक दर्जन सरपंच शामिल थे।