सरपंचों ने पंचायतों पर सांकेतिक तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा में बुधवार को सरपंच अंजना शर्मा व ग्राम पंचायत मोतीवाड़ा में सरपंच सुनीता मीणा के नेतृत्व उपसरपंच व वार्ड पंचों ने पीडी खाते को बंद किए जाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत भवन पर सांकेतिक तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत का पीडी खाता खोल ग्राम पंचायत के सभी तरह के खर्चों का बिल कोषाधिकारी के माध्यम से कराने को लेकर ग्राम पंचायतों के पीढ़ी खाते खोले जाने के विरोध में सरपंच संघ की मांग पर ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा और मोतीवाड़ा में आज तालाबंदी कर सरपंच एवं पंचों द्वारा 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल की गई।
राजपुर बड़ा सरपंच अंजना शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा सफाई एवं अन्य कार्यों के लिए जो खर्च किया गया जो कि अभी तक सरपंच ने अपनी निजी पॉकेट से खर्च किया है तब से लेकर आज तक ग्राम पंचायत को विकास के नाम पर ₹1 भी खर्च का बजट नहीं मिला है।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट